
कांग्रेसियों ने निकाला बाइक मार्च, भाजपा से गद्दी छोड़ने की मांग
–जनता के नहीं भाजपा के आए हैं अच्छे दिन : भगवान सिंह वर्मा
बढ़ती महंगाई की मार बदलेंगे अब ये सरकार, प्रदेश का युवा करे पुकार कहां गया हमारा रोजगार के लगाए नारे
मथुरा। महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर जिला एवं शहर कांग्रेसियों ने नगर में भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च निकालकर आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा को हराने में कांग्रेस का समर्थन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया।
सोमवार को जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा व शहर अध्यक्ष एमएम शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे होली गेट से बाइक मार्च की शुरुआत हुई, मार्च होली गेट से कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, चौक बाजार, छत्ता बाजार होते हुए पुनः होली गेट पर आकर सम्पन्न हुआ। रैली में कार्यकर्ता प्रदेश की जनता करे पुकार प्रियंका गांधी अबकी बार, जब-जब किसान रूठेगा भाजपा का अहंकार टूटेगा, गन्ना किसानों का भुगतान करो भुगतान नहीं तो डूब मरो, बढ़ती महंगाई की मार बदलेंगे अब ये सरकार, प्रदेश का युवा करे पुकार कहां गया हमारा रोजगार आदि नारे लिखे तख्तियां व झंडे लेकर चल रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा के शासन में बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से जनता बेहद दुखी है, कानून व्यवस्था लगातार लड़खड़ा रही है। कोई जनता की सुनने वाला नहीं है। ऐसी सरकार को इस प्रदेश से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। समाजसेवी व एआईसीसी सदस्य व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेश पाठक ने कहा कि चुनावी लुभावने वादों के बल पर भाजपा ने सरकार तो बना ली पर वह उन्हें पूरा नहीं कर पाई। अब जनता को मिलकर इस सरकार को सबक सिखाना होगा। प्रदेश महासचिव अनिल यादव व प्रदेश सचिव योगेश तालान ने कहा कि योगी और मोदी दोनों जनता को बहकाने में लगे है। भारतीय जनता पार्टी जिन वायदों एवं दावों के साथ जनता के बीच आई, आज उनका कहीं अता-पता नहीं है। भाजपा भी अपनी कथनी और करनी में अंतर को बखूबी जान चुकी है। अब भाजपा खत्म होने की कगार पर आ चुकी है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अब तक महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पाई। ऐसे में गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार का लालच देकर उनसे वोट तो ले लिया, लेकिन अब उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। आज ऐसा युवा रोजगार के अभाव में दर-दर को ठोकर खाने को मजबूर है। ऐसी सरकार को अब गद्दी छोड़ देनी चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में ऐसी सरकार को जवाब देने के लिए जनता भी अपना मन बना चुकी है, इस बार की हार भाजपा शायद कभी भूला नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के अच्छे दिन भले न आए हों लेकिन भाजपा के अच्छे दिन जरूर आ गए हैं। लेकिन ये सरकार अब ज्यादा दिन की नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि देश की आजादी में जयचंद की भूमिका निभाने वाले जिनके परिवार ने देश के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी आज वे राष्ट्र भक्तों से राष्ट्र भक्ति का सबूत मांग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का इतिहास त्याग, बलिदान व कुर्बानियों से भरा हुआ है। शहर अध्यक्ष एमएम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन, युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम, जिला युवा अध्यक्ष प्रवीन ठाकुर, युवा शहर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, महिला जिलाध्यक्ष नीलम कुलश्रेष्ठ, विनेश सनवाल, शिशुपाल चौधरी, वरिष्ठ नेता भोला यादव, डॉ देवेंद्र यादव, मुकीम कुरैशी, चौधरी श्याम सिंह, ठाकुर भगवान सिंह, सिम्मी बेगम, मनोज गौड़, पार्षद रितेश पाठक, तिलकवीर चौधरी, ध्रुव नारायण शर्मा, मोहम्मद तौफीक, राजू फारूकी आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान आदर्श शर्मा, शहजाद खान, दिनेश जैन, चंद्रमोहन जैसवाल, प्रकाश शर्मा, भंवर सिंह सिसोदिया, लल्ला चतुर्वेदी, अभिलाष सक्सेना, राहुल अरोड़ा, राजू अब्बासी, निशात अहमद, प्रखर चतुर्वेदी, गुलाम अहमद, प्रदीप यादव, रामबाबू, अजय मेहरा, डॉ आशुतोष भारद्वाज, मनोज पाल, सत्यनारायण शर्मा, शोमिल कुलश्रेष्ठ, सचिन गौतम, मरजीना, गुड्डू कुरैशी, अनिल चतुर्वेदी, चौधरी मोहन सिंह, राजीव प्रताप सिंह, लाल सिंह, मुकेश गोयल, सीता अग्रवाल, आशीष चतुर्वेदी, आशुतोष जेटली, अमित खोकर, अप्रिम सक्सेना, यश गौतम, देवेंद्र भटनागर, गुल मोहम्मद, अमित अग्रवाल, अखिलेश बाल्मीकि, सागर माहौर, सहजाद बेग, डॉ राणा प्रताप, मानवेन्द्र पांडव, तपेश गौतम, सतीश अग्रवाल, रिंकू खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र चौधरी, सलमान कुरैशी, मुकेश गोयल, आनंद शर्मा, सुरेश शर्मा, इंद्रजीत गौतम, नसरुद्दीन अब्बासी, अभय बाल्मीकि, भारत भूषण गौतम, मोहसिन खान, सागर सैनी, गोविंद राम पचौरी, राजकुमार सविता, अर्जुन सिंह, खुदाबक्श, अशर्फी देवी आदि सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।