
जिलेभर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि शासन के निर्देश पर आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगाँठ पर वीर शहीदों को नमन से जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम व शहीद स्मारकों में माल्यार्पण व उनकी वीरांगनाओ को पुष्प गुच्छ मिठाई व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
सोमवार प्रातः 10.30 बजे प्रेम महाविद्यालय वृन्दावन से प्रभात फेरी / तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे (एन०एस०एस० एन०सी०सी० स्काउट गाइड, सिविल डिफन्स, समाजसेवी स्वयंसेवा संस्थाओं आदि के वालंटियर सम्मिलित हुए और गांधी पार्क वृन्दावन शहीद स्मारक कोतवाली के सामने महापौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने माल्यापर्ण किया।
आजादी का अमृत महोत्सव’ के आयोजन के अंतर्गत काकोरी घटना की वर्षगाँठ एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर आज 09 अगस्त 2021 को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्याग मूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी की समाधि स्थल एवं देश की आजादी में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने बाले प्रेम महाविद्यालय से लेकर शहीद स्तम्भ गाँधी पार्क तक प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज, हजारीमल सोमानी, नगर निगम इण्टर कॉलेज, सुखदा शिक्षा मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, सांदीपनि मुनि इण्टर कॉलेज, श्री वृन्दावन विद्या पीठ इण्टर कालेज एवं सत्या देवी गर्ग इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकली।
परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला विकास अधिकारी बलराम कुमार की अध्यक्षता में युवा विद्यार्थियों और स्काउट्स के बच्चों तथा जनप्रतिधियों द्वारा प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया, जिसे प्रदेश के मा0 राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल तथा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित किया।
सर्वप्रथम त्यागमूर्ति राजा महेंद्र प्रताप जी की मूर्ति एवं समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ततपश्चात गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा , शहीद लक्ष्मण सिंह की प्रतिमा सहित सभी शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। प्रेम महाविद्यालय से रैली वृन्दावन के बाजारों से होती हुई गाँधी पार्क में पहुंचकर सभा मे परिवर्तित हो गयी। समारोह में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शहीदों के बताए रास्ते पर चलकर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय महापौर डॉ0 मुकेश आर्यबन्धु द्वारा बताया गया कि आजादी में वीरगति प्राप्त शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि उनका त्याग-बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता, वर्तमान युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीदों से संबन्धित पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए।
कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्राप्त एल0ई0डी0 वैन से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया और जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और शहीदों के प्रति सम्मान बनाये रखने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि इन आयोजनों से नयी पीढी के लोगों को आजादी के लिए कुर्बान हुए लोगों के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने कहा कि हमने अंग्रेजो की गुलामी से आजाद होने के लिए लड़ाई लडी थी, अब हमें देश के प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक नागरिक का जीवन खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होने महॉत्मा गॉधी द्वारा संचालित असहयोग आन्दोलन तथा चौरी-चौरा कांड को याद करते हुए कहा कि रामप्रसाद विस्मिल तथा अशफाकउल्ला खॉ ने जाति एंव धर्म से ऊपर उठकर देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिये।
समारोह का नेतृत्व एवं संचालन नोडल अधिकारी एवं प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज वृन्दावन के प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश ने किया। अमृत महोत्सव में उप नेता राधा कृष्ण पाठक, रेडक्रॉस चेयरमैन महेश खंडेलवाल, सहायक नगर आयुक्त लव कुश गुप्ता, संग्रहालय व्याख्याता डॉ कृष्ण ओम सिंह, प्रिंसीपल योगेश चूड़ामणि, प्रिंसिपल डॉ प्रियंका सिंह, प्रिंसीपल सुश्री मीना अग्रवाल, गोपाल वशिष्ठ, शिव अधार सिंह यादव, अरुण कुमार सिंह, डॉ सोमकान्त त्रिपाठी, पार्थ शर्मा सहित अनेकों गणमान्य नागरिको ने उपस्थित रह कर विचार व्यक्त किये।