
गोवर्धन पुलिस ने दबोचा दस हजार का ईनामी
एडवांस चैक देकर लाखों की करता था ठगी
मथुरा। ट्रेडिंग कम्पनी बनाकर व्यापारियों से एडवांस पेमेंट और चेक देकर माल खरीदने और उसके बाद पेमेंट स्टॉप कराकर धोखाधड़ी करने वाले दस हजार के ईनामी को मंगलवार सुबह गोवर्धन पुलिस ने पकड़ा है। इसके विरूद्ध कई मामले थाना गोवर्धन में दर्ज है।
मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना गोवर्धन प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने छटीकरा तिराहा राधाकुंड से राजीव यादव उर्फ अनिरूद्ध यादव उर्फ सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी दुआमई थाना अकराबाद अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इस पर दस हजार के ईनाम की घोषित था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित द्वारा अपनी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर व्यापारियों से एडवांस पेमेंट का चैक देकर माल खरीदा जाता था और माल मिलने के बाद चैक को स्टॉप पेमेंट करा देता था। ऐसी कई धोखाधड़ी की घटनाएं आरोपित द्वारा की गई थी। आरोपित द्वारा पिछले साल सितम्बर माह में सूरज सोलंकी से हुई खरीद फरोख्त में राजीव ने 30 लाख रूपए का एडवांस चैक देकर 1040 कुंतल सरसों कीमत 46 लाख 35 हजार 513 रूपए का चैक दे दिया जिसे बाद में भुगतान से रूकवा कर आरोपित ने सूरज सोलंकी के साथ लाखों रूपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे डाला। जिसकी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी समय से पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर दस हजार के ईनाम की घोषणा भी विगत दिनों कर दी थी। आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।