
केशव प्रसाद मौर्य का मायावती पर हमला
बांके बिहारी की कृपा से 300 से ज्यादा सीट लायेगी भाजपा : केशव मौर्य
मथुरा। हरियाली तीज पर सुप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में होने वाले विशेष दर्शन को पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बसपा प्रमुख पर हमला बोला उन्होंने मीडिया द्वारा बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों को लेकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में कहा बसपा सुप्रीमो अब लॉक हो चुकी है दलित समाज मैं भी आप उनका पहले जैसा जनाधार नहीं है और वह उसे पाने के लिए अब ब्राह्मण बरका वोट पाने के लिए यह सम्मेलन क्या ड्रामा कर रही है जो जनमानस में फ्लॉप साबित हो रहा है उन्होंने कहा कांग्रेश भाजपा सरकार के खिलाफ गद्दी छोड़ो अभियान चला रही है जिसे जनता ने पहले ही उससे छीन कर भाजपा को सौंपा है और आज जनमानस में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विश्वास बढ़ा बड़ा है सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास की योजनाएं पूरी की जा रही है गुणवत्ता पूर्वक सड़कों का निर्माण हुआ है सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं आज जनता के बीच नजर आ रहे हैं 2022 के चुनाव में भी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।