
मुख्यमंत्री ने 2846 नवनियुक्त शिक्षकों को ऑनलाइन वितरित किये नियुक्ति पत्र, मथुरा के 13 शिक्षकों को विधायक और सीडीओ ने बांटे नियुक्ति पत्र
नई शिक्षा नीति लागू करने वाला उत्तर प्रदेश बना पहला राज्य
मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नव चयनित 2846 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को तृतीय चरण में समारोह का आयोजन कर ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। इसी क्रम में जनपद के एनआईसी में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी व मा0 सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा द्वारा 13 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित है निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है, मेहनत और परिश्रम का कोई विकल्प नही होता, पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाऐं योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं, नवनियुक्त शिक्षक इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे, आपके हाथों में देश एवं प्रदेश के बच्चों का भविष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है। एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप आपने कार्यकाल को यादगार बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गयी है। शिक्षा जगत में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रदेश सरकार को इतिहास में जाना जाएगा।
एनआईसी में नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने कहा कि जनपद में नियुक्त हुए शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए, इनका मेडिकल टेस्ट इत्यादि सुचारू रूप से होना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन सभी प्रकार की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए कृत संकल्पित है। परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में एक शिक्षक की भूमिका को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, डीआईओएस राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।