श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का होगा जन्मस्थान से लाइव टेलीकास्ट : श्रीकांत शर्मा

 

 

विप्रा सभागार में मंदिर सेवायतों एवं अधिकारियों संग की प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने बैठक

 

 

मथुरा। 29 से 31 अगस्त तक मनायी जायेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होगा। पिछले वर्ष की तरह मंदिर और चौराहे सजाए जाएंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह निर्णय लिया है। इसी को लेकर ऊर्जामंत्री शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने मथुरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने विकास प्राधिकरण सभागार में प्रशासनिक अफसरों, मंदिरों के सेवायतों के साथ बैठक की और इस बार जन्माष्टमी को भव्यता के साथ मनाने की बात कही।

शनिवार मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सभागार में ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों और मंदिरों के सेवायतों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों की जानकारी ली और सेवायतों से भी इस संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव विधि विधान से जिस तरह हर बार मनाया जाता था, उसी तरह मंदिर के सेवायतों द्वारा मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोविड़ 19 के दृष्टिगत भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लें। स्थानीय प्रशासन टीवी चैनलों के लाइव की व्यवस्था अपने हिसाब से करेगा। उन्होंने कहा कि लाइव टेलीकास्ट में डीडी न्यूज एवं न्यूज एजेंसी को शामिल कर लिया जाए, जिससे वो अन्य चैनलों को कार्यक्रम उपलब्ध करा सकें। मंदिरों के साथ-साथ चौराहों को भी सजाने तथा सड़कों पर लाइटिंग करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था समुचित की जाए जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नगर निगम पुलिस एमबीडीए तथा मंदिर के सेवायत उनसे कहा कि सभी लोग इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाए कि वह अपने जूता चप्पल अपनी गाड़ी में ही छोड़कर आएं। ऊर्जामंत्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से भजन, छंद एवं कृष्ण जन्माष्टमी के विषय में भी लोगों को बताने के निर्देश दिए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]