
इंडियन ह्यूमन राइट काउंसिल के द्वारा मथुरा आई चिकित्सक का किया गया सम्मान
एममथुरा।कुलश्रेष्ठ आई हॉस्पिटल एक बहुत ही पुराना और प्रतिष्ठित आई अस्पताल है जिसको स्वर्गीय डॉक्टर रमेश चन्द्र कुलश्रेष्ठ जी के द्वारा स्थापित किया गया था जहां पर बहुत समय से विभिन्न तकनीकों के द्वारा आंखों का उपचार किया जाता है।
वर्तमान में कुलश्रेष्ठ आई हॉस्पिटल उनकी पुत्री तथा दामाद झूमि कुलश्रेष्ठ एवं डॉ पंकज यादव चला रहे हैं। कोरोना काल में दोनों ही डॉक्टरों ने प्रतिदिन अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आई इंफेक्शन कथा अन्य आंखों की बीमारियों का उपचार किया उपचार किया तथा मानवता का परिचय दिया जिसके लिए आज इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल की टीम के द्वारा उन्हें कोरोना वारियर का सर्टिफिकेट दिया गया तथा उनका पटुका पहनाकर सम्मान किया गया। इंडियन ह्यूमन राइट काउंसिल की टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ललित अग्रवाल जिला महामंत्री मोहित अग्रवाल नमन पांडेय जिला उपाध्यक्ष निर्देश अग्रवाल महेश चतुर्वेदी जिला मंत्री चंद्रकांत पांडेय आदि उपस्थित रहे डॉक्टरों के द्वारा भी सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।