
पांच दिवसीय दौरे करने आज पहुंचेंगी सांसद हेमा मथुरा
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी अपने पांच दिवसीय दौरे पर आज सोमवार को मथुरा रही है। वह यहां 28 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
रविवार सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के अनुसार हेमा मालिनी 23 अगस्त को देर साय तक वृंदावन स्थित अपने आवास पर आएंगी। 24 अगस्त को वे अपने आवास पर आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगी। इसी दिन शाम 4ः00 बजे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उनके द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। 25 अगस्त को छाता विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह के साथ जनसभाएं करेंगे 26 अगस्त को गोवर्धन के विधायक कारिंदा सिंह के साथ जनसभा गोवर्धन रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ एवम 27 अगस्त को बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश के साथ जनसभा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ करेंगी। 28 अगस्त को मांट विधानसभा क्षेत्र में उद्घाटन कार्यक्रम होंगे।