
सराफा व्यवसाई से लूट के मामले में भाजपाई डीएम-एसएसपी से मिले
मथुरा। बीती 16 अगस्त को चौकी बागबहादूर के समीप हुई 1.5 करोड़ रूपये की लूट को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला महानगर का प्रतिनिधिमंडल विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी व एसएसपी से उनके आवास पर मिला। भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से लूट की घटना को शीघ्र खोले जाने मांग के साथ नगर में आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं व्यापारी समाज को पूर्ण सुरक्षा देने का आग्रह किया। अधिकारी द्वय ने उपस्थित नेताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा अपराधी पकड़े जाएंगे माल भी बरामद होगा और आगे से किसी भी व्यापारी को कोई भी तकलीफ ना हो इसके लिए योजना तैयार की जा रही हैं। प्रतिनिधि मंडल में महानगर जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, हेमंत अग्रवाल , प्रमोद बंसल के अलावा पीड़ित व्यापारी राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहे।