
केबिनेट मंत्री के आवास के समीप पूर्व फौजी के मकान से चोरों ने उड़ाएं लाखों के जेवरात-नगदी
मथुरा। एक सप्ताह बीतने के बाद भी एक करोड़ से अधिक की लूट का खुलासा करने में मथुरा पुलिस नाकाम रही है, वहीं दो दिन पूर्व फौजी के घर से शातिर चोर लाखों के जेवरात नगदी चोरी कर ले गए, इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस घटना को दबाए बैठी थी। लेकिन पीड़ित में इसको लेकर रोष व्याप्त है। ताजुब की बात यह है कि चोरों ने उ.प्र.सरकार के केबिनेट मंत्री के आवास के पास पूर्व फौजी पड़ौसी के यहां इस घटना को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंतर्गत धौली प्याऊ पुलिस चौकी की पॉश कॉलोनी मयूर विहार में 20 अगस्त रात्रि को अज्ञात चोर देर रात पूर्व सैनिक आर बी एस चौहान के घर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस आए तथा लॉकर व अलमारी तोड़ कर लाखों की नगदी-जेवरात चुरा कर ले गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के घर के पास स्थित मयूर विहार इलाके के 94। मयूर विहार पूर्व सैनिक आर बी एस चौहान के घर से 20 अगस्त की रात अज्ञात चोर लगभग दो लाख साठ हजार कैश तथा लगभग दस लाख पचास हजार के जेवरात चुरा ले गए, रात करीब एक बजे चोरों ने पूर्व सैनिक के घर की खिड़की तोड़ घर में प्रवेश कर लिया तथा एक कमरा छोड़ दूसरे कमरे में सो रहे पूर्व सैनिक दंपति के कमरे के गेट की पीछे से कुंडी लगा दी तथा कुछ नशीला पदार्थ छिड़क भी दिया जिससे दंपति को घटना का एहसास भी नहीं हुआ । सुबह पूर्व सैनिक की पत्नी ने लगभग 7 बजे अंदर की कुंडी लगी पाई तब अपने पति को जानकारी दी जिसपर पूर्व सैनिक ने तुरंत चौकी धौली प्याऊ को सूचित किया तथा मौके पर पुलिस ने पहुंच ने फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने भेज दिए हैं तथा मुकदमा दर्ज कर करवाही की जा रही ।