
होली दरवाजा व्यवसायी समिति ने सैंकड़ों को लगवाई कोविड सुरक्षा वैक्सीन
मथुरा। प.उप्र. उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में होली दरवाजा व्यवसायी समिति युवा इकाई द्वारा स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में कोविड वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन एडीएम प्रशासन सतीशचंद्र त्रिपाठी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था होली दरवाजा व्यवसायी समिति युवा इकाई अध्यक्ष लखन गुप्ता, महामंत्री अश्विन अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, शशांक गुप्ता, नितिन ठाकुर, चिंताहरण चतुर्वेदी, विजय अग्रवाल बंटा आदि ने की। वैक्सीन लगवाने आये लोग मुक्त कंठ से व्यवस्थाओं की सराहना करते नजर आये। इस अवसर पर टीकाकरण का महत्व बताते हुए प.उप्र. उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के द्वारा ही देश इस महामारी से मुक्त होने की ओर अग्रसर है। सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के आह्वान पर जिस प्रकार सहयोग दिया जा रहा है उसी प्रकार जनता को भी टीकाकरण करवा कर स्वयं एवं अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखना उनकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर राजेन्द्र मोहन राजा, महानगर अध्यक्ष प्रणय पाराशर, राजकुमार वर्मा, अभिनव सक्सेना, अनूप गौतम, चौधरी विजय आर्य, विकास चौधरी, राघव बजाज, चिन्मय शर्मा, अंकित गोला आदि का विशेष सहयोग रहा।