सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न हो परीक्षा : डीएम

 

परीक्षा में विघ्न डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम

 

मथुरा। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु मंगलवार जी.आई.सी इंटर कॉलेज तथा सुभाष इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को नकलविहीन कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि यदि इस परीक्षा में नकल से संबंधित सहयोग करते हुए कोई अध्यापक मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि परीक्षा में कोई भी बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस परीक्षा को संपन्न कराने हेतु जनपद मथुरा में 20 सेंटर बनाए गए हैं।

विदित रहे कि विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार को मथुरा जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है, यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर में 3 से 5 बजे तक आयोजित की गयी थी जिसमें दोनों पालियो में अलग अलग बच्चों ने प्रतिभाग लिया। जनपद के 20 केंद्रों में 16143 बच्चों की परीक्षा के लिए तैयारियाँ की गयी थी जिसके सापेक्ष पहली पाली में 8079 बच्चों में से 6979 बच्चे उपस्थित थे जो कि 86.38 प्रतिशत है तथा दुसरी पाली में 8064 बच्चों में से 6995 बच्चे उपस्थित थे जो कि 86.74 प्रतिशत है। उन्होंने विद्यालय में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और डीआईओएस राजेन्द्र सिंह से जानकारी ली कि कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और कितने बच्चे अनुपस्थित हैं। जिसमें डीआईओएस राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जी.आई.सी इंटर कॉलेज में पहली पाली 408 बच्चों में 345 बच्चे उपस्थित थे तथा सुभाष इंटर कॉलेज में 336 में 286 बच्चे उपस्थित थे सउन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें, बिजली के अलावा जनरेटर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को पानी, साफ सफाई, शौचालय आदि सुविधायें पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]