
वादकारियो का हित सर्वोपरि हो, न्याय व्यवस्था से जुड़े सभी लोग सत्य निष्ठापूर्वक ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें, विवेक संगल जिला जज

नवागंतुक जिला जज विवेक संगल का उत्तरीय उड़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी सरकारी अधिवक्ताओं ने स्वागत किया
मथुरा, जिले में अलीगढ़ से स्थानांतरित होकर के आए नवागंतुक जिला जज विवेक संगल का आज सरकारी अधिवक्ताओं ने उन्हें उत्तरीय ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया
इस अवसर पर जिला जज विवेक संगल ने कहा कि जो भी लोग न्याय व्यवस्था से जुड़े हैं उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि बाद कारी का हित सर्वोपरि होना चाहिए तथा अपने कार्यों को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें जिससे न्याय व्यवस्था मैं आम जनमानस में और अधिक विश्वास बढ़ सके
इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता श्री शिवराम सिंह तरकर, संयुक्त राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष एवं स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट, एडीजीसी भगत सिंह आर्य, भीष्म दत्त तोमर, सुभाष चतुर्वेदी, महेश चंद गौतम, खडग सिंह छोकर, राजू सिंह, अवनीश उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, अभिषेक सिंह, महेश गोस्वामी, रनवीर सिंह सुरेश शर्मा चंद्रभान सिंह एवं पूजा शर्मा एडवोकेट आदि ने जिला जज श्री विवेक संगल का उत्तरी उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर के सुस्वागत किया