
सीएमओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा की मांग
मथुरा। सपा नेता प्रदीप चौधरी ने ग्रामीणों के समझ कहा कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही रही है, सीएमओ मथुरा के खिलाफ आठ बच्चों की हुई मौत का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सीएमओ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये। जो हालात आज गांव में है बहुत ही खतरनाक है लोग अपनी जमीन बेच कर बच्चों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं स्वास्थ बार की घोर लापरवाही से समस्त ग्रामवासी नाराज है जिस तरीके का सहयोग और सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए वह स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं दी जा रही है इन सभी बातों को लेकर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के व्यवहार को लेकर गांव में आक्रोश है आज भी गांव के हालात ठीक नहीं है लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं जब हम ने मौके पर देखा तो गांव में तमाम घरों में लगे हुए थे सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा मृतक परिवारों को उचित मुआवजा एवं उचित इलाज की व्यवस्था कर आनी चाहिए है सपा नेता वीरेंद्र सिंह ने म्रतक के परिजनों को उचित मुआवजा व ग्रामीणों का किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने की मांग है। इस मौके पर साथ रहे पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल जी लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुन्ना मलिक युवा नेता महेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।