आज अर्द्धरात्रि कड़े पहरे के बीच में लेगा अजन्मा जन्म, कन्हैया के जन्म की खुशियों का उल्लास ब्रज में सिर चढ़कर

 

पूरा ब्रजमंडल कान्हा की जय-जयकारों से गूंजा, दुल्हन की तरह सजा हुआ है मथुरा शहर

 

जहां देखों वहां देखने को मिल रहे है लड्डू गोपाल के प्रेमी

 

मथुरा। अजन्मा सोमवार रात फिर अवतार लेने जा रहा है। भक्तों के समूह तेजी से श्रीकृष्ण जन्मस्थान की तरफ बढ़ रहे हैं। आसपास के इलाकों में तीर्थयात्रियों ने डेरा तंबू तान लिए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तीन हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर दिए गए। मंदिरों में जन्मोत्सव के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर ली गई है। वहीं रामलीला मैदान में श्रीकृष्णोत्सव 2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। संपूर्ण ब्रज मंडल में कन्हैया के जन्म की खुशियों का उल्लास छा रहा है।

 

 

 

ब्रज में सोमवार को जन्मा जन्म लेगा, जिनको 150 गाय के दूध से महाभिषेक किया जाएगा। इसकी तैयारियों में जहां श्रीकृष्ण जन्मस्थान समिति जुटी हुई है वहीं ब्रज के हर घर एवं मंदिरों में योगीराज के आने को लेकर हर्षोल्लास बना हुआ है। यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार से श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए मथुरा पहुंच चुके हैं। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर लगातार भीड़ उमड़ रही है। यहां तक कि श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मथुरा आ रहे है। भक्ति और आस्था से सराबोर देश विदेश के श्रद्धालु बालस्वरूप के दर्शनों के लिए जन्मस्थान पहुंच रहे है। इसके अलावा होलीगेट, कचहरी, भूतेश्वर रोड, गोवर्धन मार्ग, सौंख रोड, पर श्रद्धालुओं के समूह नगर में भ्रमण कर रहे है। यमुना के घाटों पर भी श्रद्धालुओं की आना निरंतर जारी है। वहीं दूसरी ओर योगीराज के जन्मोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालु रविवार को हल्की रिमझिम बरसात में भी अपने आराध्य के जन्म लेने के इंतजार में बरसात के पानी में तरबतर हो रहे है। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी जन्माष्टमी अभी तक देखने को नहीं मिली जिसमें मौसम का खुशनुमा रूख गर्मी से निजात दिला रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]