
भाजपा धौली प्याऊ मंडल का बूथ सत्यापन का कार्य हुआ संपन्न
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी धौली प्याऊ मंडल महानगर का बूथ कार्यकारिणी सत्यापन का कार्य संपन्न हुआ । सत्यापन अधिकारी के रूप में आए मंडल के महामंत्री पंडित बलराम शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा पटुका एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वही मीडिया को बताते हुए बलराम शर्मा ने कहा शक्ति केंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के बूथ नं 169,170,171,172,173,174,175 कार्यकारिणी सत्यापन कार्य संपन्न हो चुका है
वही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कंधे से कंधा मिलाकर हमें आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाना है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेक्टर संयोजक मनोज सैनी ,योगेश सैनी, उत्तम सिंह, चिंटू सैनी, अनुराग चौधरी, कुलदीप शर्मा, माधव आदि उपस्थित रहे