शहीद पुलिसकर्मी के नाम से खुली पुलिस चौकी

बिकरु कांड में शहीद को दिया मथुरा पुलिस ने सम्मान

 

पुलिस चौकी का शहीद के माता-पिता ने किया उद्घाटन

 

मथुरा। कानपुर जनपद के गांव विकरू में हुए विकास दुबे कांड के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मी जितेन्द्र पाल के नाम से हाईवे थाना की मंडी समिति में बनी पुलिस चौकी शहीद जितेन्द्रपाल मंडी पुलिस चौकी का शुक्रवार को शहीद के माता-पिता के हाथों से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर कहा जितेंद्र पाल कानपुर के बिकरु में अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए। शहीद हुए थे, इस चौकी को उनके नाम से बनाने के पीछे उद्देश्य उन को सच्ची श्रद्धांजलि देना है।

गौरतलब हो कि कानपुर के बिकरु गांव में गैंगस्टर को सीओ के नेतृत्व में पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में मथुरा के बरारी गांव के रहने वाले जितेंद्र पाल गोली लगने के कारण शहीद हो गए थे। परिवार में तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़े जितेंद्र पाल परिवार में अकेले कमाने वाले थे। 2 जुलाई 2020 को आधी रात को हुए इस कांड के बाद पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा होने लगी।

जिसको लेकर शुक्रवार को थाना हाईवे क्षेत्र में बनी इस पुलिस चौकी का शुक्रवार को शहीद के माता-पिता शहीद जितेन्द्र पाल सिंह के पिता तीर्थपाल पुत्र जगलिया राम निवासी बरारी मथुरा, मां रानीदेवी तथा भाई सुरेन्द्र सिंह ने किया। उद्घाटन चौकी क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से बनाई गई मंडी चौकी का नाम शहीद के नाम पर करने से परिवार ने खुशी जताई। इस मौके पर शहीद के पिता ने बताया कि इससे ज्यादा क्या गर्व की बात होगी कि उनके बेटे का नाम से आज पुलिस चौकी खोली गई। इस दौरान एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने वहां पर वृक्षारोपण भी किया। विगत वर्ष मथुरा के ग्राम बरारी में रहने वाले जितेन्द्रपाल गांव विकरू(कानपुर) में दबिश के दौरान बदमाशों की गोली से शहीद हुए थे। एसएसपी ने कहा कि इस चौकी का नाम शहीद को सम्मान देने के लिए रखा गया है। इस चौकी के नाम से पुलिस कर्मियों को प्रेरणा मिलती रहेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ाव गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह एसओजी टीम प्रभारी रवि त्यागी थाना हाईबे प्रभारी अनुज कुमार चौकी प्रभारी ललित कसाना पन्ना पोखर चौकी प्रभारी सोनू भाटी अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]