
1 करोड़5 लाख की लूट में 89 लाख रुपए सहित पुलिस ने 11 किए गिरफ्तार
मथुरा। बीते माह 16 अगस्त को बुलियन कारोबारी से 1 करोड़ 5 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। फरार चल रहे गिरोह के सरगना अरविन्द सहित चार लोगों का पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 44 लाख 44 हजार 5 सौ रूपये बरामद हुये है। इस प्रकार कुल रकम में से 89 लाख 30 हजार बरमाद हो गये है। ज्ञात रहे कि 26 अगस्त को गिरफ्तार किये गये बदमाशों से 44 लाख 86 हजार रूपये बरामद किये थे। इस मामले में अब तक 11 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता के मूताबिक 16 अगस्त को राजू रद्दी के रिश्तेदार अंकित बसंल से चार अज्ञात बदमाश स्टेट बैंक चौराहा पर बैंक में धनराशि जमा करने जाते समय 1 करोड़ 5 लाख रूपये से भरा बैग तमंचा दिखाकर लूट कर फरार हो गये थे। दुस्साहासिक इस वारदात से पुलिस विभाग एकदम सन्न पड़ गया। घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का राजफाश करने में रात दिन एक करते हुए दर्जनों अधिकारियों, कोतवाल, दरोगाओं की टीम लगा दी जिसके चलते पहली सफलता घटना के दस दिन बाद ही पुलिस को मिल गई। उस समय पुलिस ने तीन मुख्य बदमाशों सहित सात लोगों को 44 लाख 86 हजार रूपये सहित गिरफ्तार कर पीड़ित व्यापारी के कुछ आंसू पौंछ दिये। उस समय लोगों ने बरामद धनराशि पर सवाल उठाते हुए आपत्ति जताई थी जिस पर आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने आश्वस्त किया था कि गिरोह का सरगना अरविन्द जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा और बकाया धनराशि बरामद की जायेगी।