जन जागृति ब्रज मंडल द्वारा ब्रज बचाओ बंदर भगाओ अभियान पर हुआ मंथन

मथुरा। जन जागृति बृज मंडल द्वारा छत्ता बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में धूमधाम से मनाया नंद महा उत्सव उससे पूर्व बृज बचाओ बंदर भगाओ अभियान के तहत 7 सितंबर को शाम 4:00 बजे प्रस्तावित धरने को लेकर भी मंथन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता योगीराज श्री कृष्ण ने की एवं संचालन नरेंद्र एम. चतुर्वेदी ने किया उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिल चतुर्वेदी वह मुंबई से पधारे सम्मानित अतिथि अरविंदम चतुर्वेदी रहे कार्यक्रम में नन्द नंदन श्री कृष्ण भगवान के सन्मुख कपिल चतुर्वेदी चतुर्वेदी, अरविंदम चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल चतुर्वेदी ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि हमारी मातृ शक्ति जागी तो बंदर भगाओ आंदोलन को बहुत शक्ति मिली आपके संघर्ष को मैं प्रणाम करता हूं आने वाली पीढ़ियां आपको सदैव याद रखेंगी आपने जो इस ओर हमें जागृत किया उसके लिए मैं मातृशक्ति का आभार व्यक्त करता हूं 7 को प्रस्तावित होली गेट पर किये वाले धरने पर 6 सितंबर को रणनीति तैयार करेंगे।

इसी क्रम में बोलते हुए अरविंदम चतुर्वेदी ने कहा आज के आयोजन में आकर बहुत प्रसन्नता हुई उक्त सौहार्द कार्यक्रम की व्यवस्था संचालन स्वागत से अभिभूत हूं लम्बे समय से महसूस किया जा रहा था कि मातृशक्ति जागृत हो मातृ शक्ति ने जो प्रयास से उसे भाइयों के सहयोग से और भी सफलता मिली अन्य और भी समस्या है उनको लेकर समय-समय पर जागृत करते रहे विचार विमर्श करती है मातृशक्ति को बहुत-बहुत आभार शुभकामनाएं दी इस मौके पर पूर्व सभासद डॉ रमा चतुर्वेदी चतुर्वेदी व गंगा रानी चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से अपने विचार व्यक्त किए।

उसके बाद जन जाग्रति ब्रज मंडल की महिलाओ द्वारा भजन गाकर लड्डू व फूलो की वर्षा कर भव्य नन्द महा उत्सव धूमधाम से मनाया जिसका आनंद अनेको मौजूद सभी भक्तों ने लिया।

इस मौके पर आयोजन में कमलेश चतुर्वेदी, मनोज पाठक, सचिन, अखिलेश शास्त्री, आशीष, निर्मला चतुर्वेदी, पदमा चतुर्वेदी, रीना, रश्मि, रंजना, मधु, साधना, कुमुद, सुधा, आरती, ऊषा, चन्द्रावती, सत्या, शिमला, निर्मल, मनिया, पूजा, लता, पूजा, शशि, कल्पना, रेनू, गुलाब, ज्योति, भारती, अनु, बाला, सुमन, सुनीता, ज्योति, ममता, अनुपमा, पायल, मंगला, सुमन, अलका, उर्मिला, लक्ष्मी, सरोज, मिथला, राजबाला, सुषमा, पारी, सपना, आशा, सिन्धु, रश्मि, रंजना, अर्चना, उपासना, आराधना, पदमा इल्ली, मधु पाठक, अनीता, चन्दो, शैल, रोशनी, किरन, ऊषा, सुकमारी, पूनम, कृष्णा, अंजू, रविवाला, भावना, मोहिनी आदि उपस्थित रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]