
भाजपा समर्थक मंच के द्वारा निकाली गई रैली
मथुरा। – संकट मोचन हनुमान मंदिर संत लोधेश्वर महाराज जी के आश्रम से भाजपा समर्थन मंच जिला अध्यक्ष राहुल कौशिक के नेतृत्व में रैली निकाली की गई। रैली में लोगों ने काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । वहीं जिला अध्यक्ष राहुल कौशिक ने बताया यह रैली भाजपा को 2022 में फिर से लाने के उपलक्ष में निकाली गई हम गांव गांव जाकर लोगों से अनुरोध कर रहे हैं भाजपा को लाना है कमल का बटन दबाएं दबाना है इसी नारे को लगाते हुए चल रहे हैं , आज दानघाटी गिर्राज महाराज जी के यहां दर्शन करके रैली का समापन किया गया जिसमें शिवा गढ़वाल विष्णु सिंह राजपूत रोहित रिंकू कौशिक मोनू अग्निहोत्री प्रमोद राघव चरण सिंह उमाशंकर आदि अन्य लोग मौजूद रहे