
राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
संक्रमण बीमारियों की रोकथाम की मांग को लेकर किया प्रदर्शन,
एक घंटे तक रालोद कार्यकर्ता करते रहे प्रदर्शन
मथुरा। डेंगू और मलेरिया के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रालोद ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस से रालोद कार्यकर्ताओं की हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई, बाद में रालोद द्वारा राज्यपाल के नाम संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब हो कि फिरोजाबाद और मथुरा में डेंगू और मलेरिया के लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों के साथ मौत की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।लेकिन धरातल पर स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रयास नाकाफी साबित होते दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते राष्ट्रीय लोकदल युवा मोर्चा के नेतृव में सोमवार पूर्वान्ह मथुरा सीएमओ कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। युवा राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं के सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शन स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने रालोद कार्यकर्ताओं को हटाने का काफी प्रयास किया। लेकिन रालोद कार्यकर्ता नारेबाजी करने के दौरान कई बार रालोद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई। सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय लोकदल युवा के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि कोरोना के दोनों टीका लगाने की गति बढ़ाई जाए।संक्रमित बीमारी की रोकथाम की व्यवस्था की जाए।डेंगू मलेरिया वायरल बुखार की जांच और समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। पूरे जनपद में डीडीसी का छिड़काव हो, सीएचसी और पीएचसी पर उपकरण व दवाइयों के साथ चिकित्सा की व्यवस्था हो आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा दवाइयां वितरण और जांच की व्यवस्था हो। युवा रालोद के जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा जल्द से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा अन्यथा की स्थिति बड़े आंदोलन को रालोद बाध्य होगा। प्रदर्शन करने वालों प्रमुख रूप से रालोद के युवा जिलाध्यक्ष रालोद उमेश चौधरी, उदयभान जाटव, अमित गुर्जर, वीरेन्द्र चौधरी, यश पंडित, ब्रज प्रांत अध्यक्ष हरवीर नाहवार, हर्ष चौधरी, सुशील चौधरी, निशांत पचहरा आदि दर्जनों रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।