
मथुरा : बार पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
मथुरा। बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को गुरूवार शपथ ग्रहण कराई गई। बार काउंसिल के अध्यक्ष श्रीशचंद मल्होत्रा और जनपद न्यायाधीश विवेक संगल ने बार के नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।
बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद गुरूवार हुए शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजीत तेहरिया, उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा, सचिव सतेन्द्र परिहार, संयुक्त सचिव हरिओम शर्मा, ऑर्डीटर निमेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष बबीता सिंह को बार की शपथ ग्रहण कराई गई। इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष सुनील शर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए अपनी कार्यकारिणी को मिले सहयोग के प्रति अधिवक्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर बार काउंसिल के अध्यक्ष ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। गुरूवार बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी बनी रही। बौहरे कन्हैयालाल हॉल में आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिवक्ता लगे दिखाई दिए।