
जिलाधिकारी के कड़े रूख पर जिला पंचायतराज कर रहा विशेष सफाई का कार्य
मीडिया के समाचारों पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
11 गांवों में 20-20 की टीम बनाकर साफ-सफाई, कटाई तथा फॉगिंग कार्य
फरह ब्लॉक में खरीदी गयी 10 और फॉगिंग मशीने
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर जिला पंचायतराज विभाग द्वारा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत नालियों की साफ-सफाई, झाडियो की कटाई, तथा ग्राम पंचायत के सम्पूर्ण परिसर को साफ सुथरा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में एन्टी लार्वा दवाई का छिड़काव एवं फौगिंग का भी कार्य कराया जा रहा है। अगर किसी पंचायत में जल भराव की स्थिति है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण तुरन्त हो रहा है। सम्पूर्ण स्वच्छता हेतु ग्रामों में खाद के गड्ढों डस्टविन लगवाये जा रहे हैं।
श्री चहल ने बताया कि साफ-सफाई, छिड़काव के लिए 11 गांवों में 20-20 की टीम लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और फरह ब्लॉक में 10 फॉगिंग मशीनें क्रय की गयी हैं तथा सभी शेष ब्लॉकों में 05-05 फॉगिंग मशीनें खरीदी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 153 ग्राम पंचायतों में जेसीबी तथा ट्रेक्टरों द्वारा सफाई करवायी जा रही है। सभी 504 ग्राम पंचायतों में छिड़काव, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन आदि का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में 882 कर्मी लगे हुए हैं तथा मनरेगा कर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि विभिन्न समाचार पत्र तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समाचार को संज्ञान लेकर उक्त क्षेत्रों साफ सफाई करायें और इस कार्य में लापरवही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं जाकर निरंतर क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें और अपने अधीनस्थों से इस कार्य को अंजाम दें।
जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चैधरी ने बताया कि आज जनपद में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर साफ-सफाई कराई जा रही है, जिसकी देख-रेख सहायक विकास अधिकारी (पं.) एवं ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मॉनीटरिंग कराई जा रही है। ग्राम पंचायत भड़ोकर, पचहरा, कारव के गढ़ी, जमालपुर, खानपुर, बरौली, भूडसनी, इब्राहिमपुर, सेही, नगला मौजा, बदनवारा, हतावली, रूप नगर, कोयल, शेरनी, बठैनखुर्द, बिरहाना, चिकसौली, नवीपुर, विडावली आदि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, झाड़ियां की कटाई, सेनेटाइजेशन, एन्टीलारवा छिड़काव तथा काले तेल का छिड़काव किया गया।
————-