आए दिन की फरमाईश से परेशान प्रेमी ने प्रेमिका को ही उतार डाला मौत के घाट, गिरफ्तार

 

फोटो कैप्शनः पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ रिफाइनरी

मथुरा। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की आए दिन होने वाली डिमांडों से परेशान होकर उसकी गुरूवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपित प्रेमी को शनिवार दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस तथा मृतका का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद कर ली है। विदित रहे कि मृतका विवाहिता कान के इलाज के लिए अपनी बड़ी बहन की ससुराल आई हुई थी, जहां प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी यहां आया था जिससे महिला ने पायल की डिमांड की तो प्रेमी ने आवेश में होकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का 36 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।

 

गौरतलब हो कि सितम्बर को ग्राम जमालपुर के जंगल में खून से लथपथ लाश मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने घटना को गंभीरता से लिया और एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी रिफायनरी अभिषेक के निर्देशन में एक टीम गठित कर घटना के जल्द से जल्द अनावरण के निर्देश दिए। वहीं मृतका के पति धीरेन्द्र कुमार पुत्र रहीशपाल सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना मडराक जिला अलीगढ ने नामजद प्रेमी रंजीत मिस्त्री पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सांदलपुर थाना सासनी जिला हाथरस पंजीकृत किया था।

पुलिस लाइन सभागार में शनिवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह तथा सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी, फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया मृतका नीरज देवी अपनी बड़ी बहन मीना पत्नी प्रहलाद निवासी गांव जमालपुर फरह के घर आई हुई थी। 9 सितंबर को नीरज का प्रेमी रंजीत मिस्त्री पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी गांव सांदलपुर सासनी हाथरस गांव जमालपुर उससे मिलने पहुंच गया। रंजीत ने फोन करके नीरज को जंगल में बुलवा लिया, नीरज वहां पहुंची दोनों में लेन-देन को लेकर गहमा-गहमी हो गई जिस पर रंजीत ने नीरज को तमंचे से दो गोली मार कर फरार हो गया है। छानबीन के दौरान देखा गया कि मृतका के शरीर पर जेवर मौजूद थे परन्तु मोबाईल फोन गायब था। इससे पुलिस का दिमाग घूम गया कि हत्या लूट आदि के कारण तो हुई नहीं है। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि प्रेमिका नीरज से उसके 5 साल से अवैध संबंध थे। मृतका नीरज लगातार उससे धन व गहने की मांग करती थी। लगातार उसकी मांगों से वह बहुत परेशान था। इसी से तंग आकर उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा मोबाइल फोन और मोटर साइकिल बरामद कर ली है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]