
लूटने वाली सपा -बसपा से मुक्त हुआ यूपी: राधा मोहन सिंह
देश की नदियों को निर्मल करने के संकल्प की दिशा में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है: पं० श्रीकांत शर्मा 

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह मथुरा पहुंचे , वही प्रभारी मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का हक मारने वाली सरकारों को आइना दिखाया। गरीबों को उनका हक दिलाया। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश को लूटने वाली सपा-बसपा और कांग्रेस से यूपी मुक्त हुआ।
गोवर्धन रोड स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में यूपी प्रभारी ने कहा कि गरीबों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे उनके खाते में मिल रहा है तो सबके मुंह बंद हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पं० श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मोदी सरकार सबको मुफ्त टीका लगा रही है। एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नदियों को निर्मल करने के संकल्प की दिशा में में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का शुभारंभ किया। उसके उपरांत स्वस्ति वाचन पं. यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने कराया गया।
सम्मेलन में आए प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट करते हुए महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रबुद्धजन समाज की नीव हैं और संगठन को आगे लेकर जाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंजुला सिंह माहौर, चौ. तेजवीर सिंह, कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, मुकेश आर्यबंधु, मेघश्याम सिंह, चेतन पाराशर, डॉ. देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, मुकेश खंडेलवाल, हीरा सिंह कुंतल, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, राजवीर सिंह, मदन मोहन श्रीवास्तव , विजय शर्मा पार्षद , लोकेश तायल , श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, चिंताहरण चतुर्वेदी, यशराज चतुर्वेदी, आशीष शर्मा, बलराम शर्मा, राजेंद्र पटेल, हेमंत अग्रवाल, राजेंद्र सिंह होरा, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, दीपा अग्रवाल मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी कृष्ण मणि सूबेदार , विजय शर्मा विवेकशर्मा आदि रहे। आचार्य बृजेंद्र नागर सम्मेलन संयोजक रहे और संचालन डीएन गौतम ने किया।