यूपी सरकार भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करे : मोहित शर्मा

यूपी सरकार भगवान परशुराम जयंती पर अवकाश घोषित करे : मोहित शर्मा

 

लखनऊ/वृंदावन। अधिवक्ता मोहित शर्मा ने श्री परशुराम इंटरनेशनल संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई में प्रदेश सचिव (संगठन) नियुक्त किये जाने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

अधिवक्ता मोहित शर्मा ने कहा कि, 2005 में प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने पहली बार भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे रद्द कर दिया। सरकार भूल गई है कि भगवान राजाराम को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के रूप में लोक प्रतिष्ठा ब्राह्मण तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस लिख कर दी थी। लेकिन ब्राह्मण को आज भी राजनीतिक दल सुदामा की भूमिका में ही देखना चाहते हैं। भगवान परशुराम की जयंती को रद्द करने वाले का नाम इतिहास में लिखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश को पुन: बहाल करने की मांग की।

 

अधिवक्ता मोहित शर्मा ने कहा, जातिगत आरक्षण देश के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी जातियों के आयोग बन रहे तो स्वर्णो के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार स्वर्ण आयोग क्यों नहीं बना रही? जब सभी कर्मचारियों की जातीय यूनियनों को मान्यता है तो स्वर्ण समाज की कर्मचारी यूनियनों को मान्यता क्यों नहीं दी जाती?

 

अधिवक्ता मोहित शर्मा ने प्रदेश सरकार से भगवान परशुराम जी के नाम से मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और विश्वविधालय खोलने की मांग की। उन्होंने आगे कहा प्रदेश सरकार को महत्वपूर्ण मार्गों और चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जनसम्पर्क अभियान, विचार गोष्ठियों एवं सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर उपर्युक्त मांगें मनवाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]