अब कर्नाटक में किसी धार्मिक संरचना को नुकसान नहीं होगा: तरुण मिश्रा

 

बैंगलुरू।। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पं तरुण मिश्रा ने कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने और कर्नाटक में धार्मिक संरचना संरक्षण अधिनियम, 2021 पारित कराने पर बधाई दी। श्री तरुण मिश्रा जी ने बताया कि मंदिर विध्वंस के मुद्दे पर हिंदू संगठनों की ओर से आलोचना झेल रही कर्नाटक की भाजपा सरकार ने राज्य में मंदिर विध्वंस अभियान पर विराम लगाने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित किया है। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के बीच मंगलवार को तीखी नोंकझोंक के बीच प्रस्तावित कर्नाटक धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक 2021 को पारित कर दिया गया। प्रस्तावित अधिनियम ‘कर्नाटक धार्मिक संरचना (संरक्षण) विधेयक-2021’ का उद्देश्य सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पृष्ठभूमि में राज्य में धार्मिक संरचनाओं के विध्वंस को रोकना है। अधिनियम में कहा गया है कि कानूनों के कानूनी प्रावधान जो भी हो और आदेशों के बावजूद या न्यायालयों, न्यायशास्त्रों और प्राधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘कर्नाटक धार्मिक संरचना संरक्षण अधिनियम-2021’ के लागू होने की तिथि से, सरकार धार्मिक केंद्रों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संरक्षित करेगी। अधिनियम के लागू होने और विधान सभा में पारित होने के बाद सार्वजनिक संपत्तियों पर बने धार्मिक केंद्रों को खाली करने, स्थानांतरित करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया को रोक दिया जाएगा।

इस शिष्टाचार भेंट वार्ता के दौरान तरुण मिश्रा ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत 1941) की ओर से कर्नाटक में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा।

श्री मिश्रा जी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के लिए शीघ्र कदम उठाने का भरोसा दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]