गरीब कल्याण दिवस पर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

 

विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

 

मथुरा/बलदेव विकास खंड पर पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, जरूरतमंद, पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया और शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजनमानस को प्रेरित किया।

जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित मेलों में लगभग 30 हजार लोग सम्मिलित हुए एवं उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

मंत्री दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन चौधरी लक्ष्मी नारायण ने नन्दगांव एवं छाता ब्लॉक में फीता काटकर मेले का शुभारम्भ कर लाभार्थियो को लाभान्वित किया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने गोवर्धन ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण दिवस का शुभारम्भ किया। गोवर्धन ब्लॉक में कृषि में बेस्ट डीकम्पोजर से 82, ग्राम्य विकास में ऋण वितरण से 25, पंचायतीराज में सेनेट्री नेपकिन से 45, पशुपालन में 18, खाद्य एवं रसद से राशन में 14, स्वास्थ्य परीक्षण से 92, समाज कल्याण से 22, बाल विकास में 30 एवं कृषि रक्षा में ट्राईकोडरमा एवं विवेरिया वैश्याना से 35 लोगों को लाभान्वित किया।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड बल्देव में आयोजित गरीब कल्याण दिवस मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पूर्ति, बाल विकास एवं पुष्टहार, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जन आरोग्य, एलडीएम, कृषि, डूडा, जिला पंचायतीराज, महिला सशक्तिकरण विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलों का अवलोकन करने हुए योजनाओं की जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिये हैं कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दें और उन्हें पूर्णरूप से संतुष्ट करें।

श्री चहल ने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए और किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, यदि किसी अधिकारी एवं कर्मचारी की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस गरीब कल्याण मेले के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक पहुॅचाने के लिए आयोजन किये जा रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]