आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित साइकिल रैली को टूंडला विधायक ने हरी झंडी दिखाकर राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना किया

 

 

भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव में साईकिल रैली 28 को मथुरा से कोसी के लिए रवाना होगी

 

मथुरा ।सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित की जा रही साइकिल रैली का टूंडला के सुदिति ग्लोबल एकेडमी स्कूल में शाम लगभग 16.00 बजे आगमन हुआ स देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा हैं स यह साइकिल रैली तेजपुर असम से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जायेगी स इस रैली का समापन दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को राजघाट नई दिल्ली में किया जायेगा स इस साइकिल रैली का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत किया जा रहा हैं स इस रैली में सशस्त्र सीमा बल के लगभग 85 कार्मिक साइकिल के साथ भाग ले रहे हैं स यह रैली अपनी यात्रा के दौरान पूरे दिन चलती हैं तथा रात्रि में पूर्व में निर्धारित किसी स्थल पर विश्राम कर अगली सुबह अपने नए गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाती हैं।

इसी क्रम में आज यह रैली सुदिति ग्लोबल एकेडमी टूंडला में पहुँची, यहाँ पहुचने पर इस रैली के प्रतिभागियों का सुदिति ग्लोबल एकेडमी स्कूल की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर, गुलाब का फूल देकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया स इसके साथ ही आज के आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय विधायक टूंडला, श्री प्रेमलाल सिंह धनगर , क्षेत्राधिकारी टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी टूंडला, 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट मोबी लौरेम्बम, स्कूल संस्थापक किताब सिंह, स्कूल प्रबंधक कुसुमवीर सिंह एवं स्कूल प्रधानाचार्य डॉ0 कमल कौशिक द्वारा सभी प्रतिभागियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया स तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया गया स इसके साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी तथा प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरों, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से ब्रजवाणी सांस्कृतिक कला केंद्र मथुरा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से श्रीमंत जादूगर देव एंड पार्टी द्वारा जादू के शो का आयोजन भी किया गया स इस आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि एवं सशस्त्र सीमा बल की 70वीं वाहिनी बहराइच द्वारा भारतीय सेना के वीर शहीदों के परिवार से श्रीमती मीना देवी जी, श्रीमती रूबी राठौड़ जी एवं श्रीमती उषा देवी जी को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त 70वीं वाहिनी के उप कमांडेंट मोबी लौरेम्बम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों, छठी नेशनल कैडेट कोर वाहिनी के बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया स स्कूल परिसर में ही रैली प्रतिभागियों के ठहरने एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था की गयी थी।

विधायक टूंडला श्री प्रेमपाल सिंह धनगर के द्वारा सुदिति ग्लोबल एकेडमी टूंडला में वृक्षारोपण करने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया स इस दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रेमलाल धनगर, उप कमांडेंट मोबी लौरेम्बम, अन्य गणमान्य व्यक्ति, सुदिति ग्लोबल स्कूल के बच्चे एवं छठी नेशनल कैडेट कोर वाहिनी के बच्चों द्वारा स्कूल से लेकर टोल प्लाजा तक इस रैली में साइकिल के साथ सम्मिलित होकर रैली प्रतिभागियों का जोश बढ़ाया।

इस रैली के आगे के सफर के दौरान 70वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा रैली के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रदीप रेस्टोरेंट ऐतमादपुर, आगरा में सूक्ष्म जलपान कराया गया तथा इस दौरान वहां के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा रैली का स्वागत किया गया। इस रैली के प्रतिभागियों को उत्सव मैरिज होम, लंगड़े की चौकी आगरा में लंच कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। यहाँ भी स्थानीय लोंगों द्वारा इस रैली का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

रैली के आगे के सफर के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर सोहनलाल सिकंदरा आगरा में सूक्ष्म जलपान कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा स इस रैली का रात्रि भोजन एवं विश्राम हिंदुस्तान साइंस एंड टेक्नोलोजी इंस्टिट्यूट मथुरा में किया जाएगा। भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव में साईकिल रैली 28 को मथुरा से कोसी के लिए रवाना होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]