ब्रजवासियों और श्रद्धालुओं के सहयोग से बढ़ाएं स्वच्छता : पं. श्रीकान्त शर्मा

 

 

ऊर्जा मंत्री ने श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के मंदिर के नजदीक गलियों का किया निरीक्षण

 

– दुकानदारों और श्रद्धालुओं से की अपील, स्वच्छता बनाये रखने में करें सहयोग

 

 

 

मथुरा/ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा जी ने मंगलवार देर शाम श्री ठाकुर बांके बिहारी जी और श्री भगवान राधा वल्लभ जी के मंदिर में दर्शन किए और नजदीकी क्षेत्र की गलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों और श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपील की। उनके सुझावों पर अमल करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

ऊर्जा मंत्री ने मंदिर जाने वाले मार्गों पर दुकानदारों से डस्टबिन के बाहर दोना पत्तल न फेंकने और बाहर पानी न फैलाने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता कार्यों, स्ट्रीट लाइट और सुंदरीकरण को लेकर नगर निगम को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके सुझाव जाने और संबंधित अधिकारियों को उन पर अमल करने के लिए कहा।

 

उन्होंने कहा कि 22 कुंज गलियों के साथ ही नई जुड़ी 23 अन्य कुंज गलियों पर भी सुंदरीकरण कार्य किये जाने हैं। प्रमुख गलियों के साथ ही उन्हें जोड़ने वाली गलियों पर स्वच्छता कार्यों की नियमित निगरानी हो। जूता घरों के इस्तेमाल के लिए भी श्रद्धालुओं से अपील करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]