
भाजपा कार्यकर्ता मृदुल बने भाजयुमो होलीगेट मण्डल के अध्यक्ष
मथुरा। भाजपा मथुरा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं होलीगेट मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल की सहमति से भाजयुमो महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक द्वारा युवा भाजपा कार्यकर्ता मृदुल चतुर्वेदी को भाजयुमो होलीगेट मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया है। नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी ने कहा है कि वह प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए आम जनता में पार्टी की जनहितकारी नीतियों के प्रचार प्रसार में टीम के साथ जुट गए है।
मनोनयन पर वरिष्ठ भाजपा नेता मदनमोहन श्रीवास्तव महापौर मुकेश आर्य बन्धु महेश काजू रमाकांत शर्मा चिंताहरण चतुर्वेदी गोपाला चतुर्वेदी प्रदीप गोस्वामी विजय शर्मा पार्षद नितिन चतुर्वेदी,विक्रांत शर्मा नट्टू पंडित यशराज श्याम शर्मा शिवकुमार रावत आशोक यादव पुलकित एकांत एड अभिषेक वैभव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।