
उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रयागराज से क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य ने की मुलाकात-
मथुरा। मथुरा जंक्शन पर वार्षिक निरीक्षण करने आए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक विनोद कुमार से विभिन्न छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण एवं लगातार डग्गामार वाहनों तथा आर पी एफ जीआरपीएफ द्वारा अवैध वसूली तथा मथुरा रेलवे की जमीनों पर हो रहे लगातार अवैध कब्जे को भी अनूप सारस्वत ने मूल रूप से मुद्दे को उठाते हुए कहा तत्काल प्रभाव से रेलवे की जमीनों पर हो रहे कब्जे को हटवाया जाए एवं वृंदावन श्री बांके बिहारी जी की पावन स्थली है यहां पर रेलवे स्टेशन बहुत ही बुरा हाल है देश-विदेश के श्रद्धालु भी वृंदावन में आते रहते हैं वृंदावन के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया ना अत्यंत आवश्यक है इतना ही नहीं सारस्वत ने कहा क्षेत्रीय जनता की सेवा एवं संतों की सेवा को सर्वोपरि समझते हुए तत्काल प्रभाव से रेल बस को चलाया जाए जिससे क्षेत्र की जनता अपने आप को राहत महसूस करें कई विभिन्न छोटी रेलवे स्टेशनों का भी अपर्याप्त गंदगी का मुद्दा उठाया मथुरा जंक्शन स्टेशन पर अवैध रूप से हो अवैध डग्गामार बेंडर का भी मुद्दा बहुत जोर शोर से उठाया।