
मथुरा के टॉप 10 अपराधियों की सूची का वांछित गिरफ्तार
मथुरा। थाना सुरीर पुलिस द्वारा थाने की टॉप-10 की सूची में शामिल आरोपी युवक को पकड़ा। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर विधिक कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक सुरीर अशोक कुमार, उप निरीक्षक यशपाल सिंह के साथ गश्त पर थे, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने खैर, टैटीगांव रोड पर मरहैला गांव की ओर झंडा तिराहे से समीप से एक युवक को पकड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरीर ने बताया कि पकड़ा गया युवक महेश निवासी नगला जय सिंह थाने की टॉप-10 अपराधी की सूची में है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर कानूनी कार्रवाई की है ।