कैम्प लगाकर दूर करें पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों की शिकायतें: पं. श्रीकान्त शर्मा

 

– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण

– जनपद में 4.69 लाख कार्डधारक लाभान्वित हो रहे हैं

 

– कार्ड धारकों की शिकायतों के निस्तारण की डीएम करें निगरानी 

 

– निरीक्षण भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा

 

मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया। उन्होंने इस दौरान कार्ड धारकों से संवाद कर उनकी शिकायतें व सुझाव सुने। ऊर्जा मंत्री ने एसडीएम व जिला आपूर्ति अधिकारी को विशेष कैम्प लगाकर लाभार्थियों की शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए। डीएम इसकी निगरानी करेंगे।

 

ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के लक्ष्मी नगर, जयसिंहपुरा, राधेश्याम कॉलोनी, रानी मंदिर और सराय आजमाबाद में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरण किया। उन्होंने कहा कि मां भारती के लाडले श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए देश ही परिवार है। कोरोनाकाल में उन्होंने गरीब परिवारों को भरण पोषण के लिए निःशुल्क खाद्यान्न देने के साथ ही कोरोना से रक्षा के लिए निःशुल्क वैक्सीन का भी इंतजाम किया।

 

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश में 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का लाभ मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार ने कोरोना संकट के दौरान पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया। मथुरा में भी 4.69 लाख कार्डधारक लाभान्वित हुए हैं।

 

वहीं कोरोना से रक्षा के लिए देश में 93 करोड़, यूपी में 11 करोड़ और मथुरा में 1.47 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में 70% से अधिक पात्र आबादी का टीकाकरण हो चुका है।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार में 1.41 करोड़ घरों और 1.30 लाख मजरों को रोशनी भी मिली और गरीब को सस्ती बिजली के लिए सालाना 11 हजार करोड़ की सब्सिडी भी दी गई। उपभोक्ता तक करीब साढ़े सात रुपये में पहुंचने वाली बिजली गरीब परिवारों को 3 रुपये प्रति यूनिट दी जा रही है। वहीं कृषि कार्यों के लिए यह सवा रुपये प्रति यूनिट ही है।

 

ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के रानी मंदिर क्षेत्र में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय व भगवान वाल्मीकि जी की बगीची के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।

 

इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के निरीक्षण भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी, ग्रामीण व मलिन बस्तियों में स्वच्छता कार्य नियमित हों। मथुरा-वृंदावन में चल रहे स्वच्छ पेयजल और सीवर से हर घर को जोड़ने का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा हो। डीएम इसकी लगातार निगरानी करें।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं की सूचनाएं व लाभार्थियों की जानकारी उपलब्ध हो। अधिकारी तय रोस्टर के अनुसार बैठें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]