
कैंप लगाकर दूर करें पात्र गृहस्थी वह अंतोदय कार्ड धारकों की शिकायतें : पं श्री कांत शर्मा
मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री कल्याण अनुयोजना के तहत करीब परिवारों को भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर में राशन वितरण किया उन्होंने इस दौरान कार्ड धारकों से संवाद कर उनकी शिकायतों व सुझाव सुने ऊर्जा मंत्री ने एसडीएम व जिला आपूर्ति अधिकारी को विशेष कैंप लगाकर लाभार्थियों की शिकायतें दूर करने के निर्देश दिए ऊर्जा मंत्री ने कहा मां भारती के लाडले श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए देश ही परिवार है कोरोना काल में उन्होंने गरीब परिवारों को पालन पोषण के लिए निशुल्क राशन वितरण के साथ निशुल्क वैक्सीन का भी इंतजाम किया है
इस अवसर पर महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु , मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद , विजय शर्मा पार्षद, लोकेश तायल,श्याम शर्मा , प्रदीप गोस्वामी श्याम चतुर्वेदी बलराम शर्मा राजीव राज पाठक यज्ञदत्त कौशिक ,नितिन चतुर्वेदी, आशीष शर्मा,राजेंद्र पटेल, राजेश पिंटू, प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल , प्रशांत चतुर्वेदी, महेश दास, दिनेश सागर , गिरधारी लाल अग्रवाल, अनिल गोला आदि उपस्थित रहे।