मथुरा में आईपीएल क्रिकेट मैच का सटृा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

 

मथुरा। महानगर में आईपीएल क्रिकेट मैच का सटृा कारोबार बडे़ पैमाने पर खेला जा रहा है। पुलिस सब कुछ जानते हुये भी मूर्गदर्शक बनी हुयी है। इससे साफ जाहिर होता है कि मैच के कारोबारियों को पुलिस का पूरा आर्शीवाद मिला हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों का भनक लगती है तो पुलिस औपचरिकता कर कार्य की इतिश्री कर लेती है। ऐसा ही बीती रात कोतवाली पुलिस ने किया है।

 

महानगर के कृष्णानगर में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा कारोबार बडे स्तर रईस घराने के युवकों द्वारा खेला जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात आईपीएल मैच की सट्टेबाजी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर कब्जे से मोबाइल बरामद किया है जबकि 9 युवक भागने में सफल हो गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर सोमवार देर रात आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाइल से सट्टा करते हुए कृष्णा नगर क्षेत्र से राधा नगर निवासी नमन खत्री पुत्र देवेन्द्र खत्री को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सट्टेबाजी करने में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है। इस फोन में टैली ग्राम ऐप से मैच का सट्टा कारोबार किया जा रहा था। पुलिस की दबिश के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वालों में सतीश चौधरी, बल्लू भाई उर्फ मोहन अग्रवाल, शुभम बिंदल, दिशांक, गोपाल, नर्सी वार्ष्णेय, ठैनुआ, कटारा जी, कुरैसी आदि है।

 

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी से नकदी भी बरामद हुई थी। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद में आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टा कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा। जांच में कही भी क्षेत्रिय पुलिस की भूमिका सदिंग्ध पायी गयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

 

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र.नि. सूरज प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली उ.नि. विजय कुमार चौकी प्रभारी भरतपुर गेट उ.नि. अनुज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी बंगाली घाट उ.नि. प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी धौली प्याऊ उ.नि. लाखन सिह चौकी कृष्णानगर आदि शामिल रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]