रालोद ने जयंत की गिरफ्तारी व खाद्य किल्लत के विरोध में दिया ज्ञापन

 

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को जयंत चौधरी की गिरफ्तारी और जिले में खाद्य के संकट को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने निंदा प्रस्ताव कर खाद्य की किल्लत के समाधान की मांग की।

प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को शोक संवेदना व्यक्त करने लखीमपुर जाते समय रास्ते में असंवैधानिक ढंग से सरकार द्वारा रोकने का विरोध किया गया। उन्होंने इसमें शामिल अधिकारी कर्मचारियों पर एफआईआर की कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने वर्तमान में चल रही सरसों की बुवाई के लिए जिले में मची डीएपी खाद्य की क़िल्लत के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे किसान परेशान है, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। इसका परिणाम पैदावार पर पड़ेगा। डीएम ने तत्काल इफको के महाप्रबंधक से वार्ता कर खाद्य की कालाबाजारी की जांच कराकर तत्काल रोक लगवाने के निर्देश दिए। कुंवर नरेंद्र सिंह ने कालाबाजारी की रोकथाम को डीएम से सभी केन्द्रों पर नोडल अधिकारी बिठाने का सुझाव दिया। इससे सभी को बारी-बारी खाद्य उपलब्ध हो सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख वरिष्ठ नेता कुमार नरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह सिकरवार रामवीर सिंह वारंगल राजपाल सिंह भरंगर, रोहित प्रताप नारायण सिंह बिप्लोबी उदय भान जाटव गौरव चतुर्वेदी रविंद्र नरवर गौरव मलिक सुरेश भगत, डा अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]