
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ के अंतर्गत वर्ल्ड स्टूडेंट डे विविध कार्यक्रम, मनाई अब्दुल कलाम जयंती
छात्रों संग विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाली रैली, किया जागरूक
मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक संगल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सोनिका वर्मा के निर्देशन में शुक्रवार भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती वर्ल्ड स्टूडेंट डे के अवसर पर विभिन्न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत खण्ड विकास अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्ता, जेल विजिटर, सदस्य स्थायी लोक अदालत आदि के माध्यम से जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत खजूरी, गौंगा, नंदगाँव, गोवर्धन, रायपुर, पारसोली, खजप, हसनपुर, वंशे, थोक ज्ञान, बादढ, सुरीरकला, ओहवा, लमतोरी, थाना, कोयल, बेरा, गजू, तिरवाया, मिठोली, छिकाड़ा, खरवा, सिद्दीकपुर, पिरसुआ, बिसावली, ग्राम मासूम नगर, नगला महोली, नगला भूड़ा, नगला जामुन, नगला चपरु, नगला ऐठपुर, नगला खेड़ा, सांचोली, तारसी, अनवराबाद, जंगली, सरुआ, थोक वृन्दावनी, थोक जान, थोक सुमेर, कोसिखुर्द, रामपुर नगरी, फोंडर, मगोर्रा, नगला नारायण सिंह, औरंगाबाद, मोहल्ला मुकेरियान, भीम नगर, गोपीनाथ मंदिर वृन्दावन में लगा दुर्गा पंडाल, गलतेश्वर मंदिर, गोविंद नगर, माल गोदाम रोड, गोपाल नगर, शांति नगर, आदि क्षेत्रों व ग्रामों में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर, रैली व डोर टू डोर अभियान चलाया गया। भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती वर्ल्ड स्टूडेंट डे के अवसर पर शुक्रवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा तथा जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी, मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री अम्बर राणा, अपर सिविल जज (जू.डि.) मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी की लॉ फेकल्टी के डीन अविनाश दधीच, कॉलेज/विद्यालयों के स्टूडेंट्स आदि उपस्थित रहे। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सूचना अधिकारी मथुरा प्रशांत सुचारी के माध्यम से मसानी चौराहा, छटीकरा तथा सौ शैया अस्पताल, वृंदावन पर एल.ई. डी. वैन के माध्यम से आम जनमानस को विधिक रूप से साक्षर किया जा रहा है।