
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हुए विभिन्न विधिक साक्षरता कार्यक्रम
मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश/अध्यक्ष विवेक संगल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में शनिवार को विभिन्न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शनिवार खण्ड विकास अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्ता, जेल विजिटर, सदस्य स्थायी लोक अदालत आदि के माध्यम से जनपद मथुरा की ग्राम पंचायत पवेसरा, बरसाना, अयैरा, भैंसारा, सुर्रका, कोयल, तिखाया, जयगुरुदेव मंदिर, ग्राम नौरंगा जगतिया, विकास खंड सभागार गोवर्धन, विकास खंड सभागार वल्देव, भैस बहोरा, माता वाली गली, कटौती कुआं, कोतवाली रोड, मथुरा रेलवे स्टेशन, बनखंडी महादेव मार्ग, विकास खंड सभागार फरह, ग्राम जगतिया, इटौली, खिरारी, ग्राम अमर सिंह, जयसिंहपुरा, ग्राम तारसी, ग्राम अडूकि, गोवर्धन, ग्राम विरजापुर, नरहोली, नवादा, तंतुरा, मिर्जापुर, जिला कारागार, ग्राम बरौली, ग्राम आजमपुर, दामोदर पूरा, महावन, गोपीनाथ मंदिर वृन्दावन में लगा दुर्गा पंडाल, आदि क्षेत्रों व ग्रामों में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर, रैली व डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सूचना विभाग के माध्यम से पुलिस लाइन, छटीकरा तथा सौ शैया अस्पताल, वृंदावन पर एल.ई. डी. वैन के माध्यम से आम जनमानस को प्रातःकाल से रात्रि तक विधिक रूप से साक्षर किया जा रहा है।