
भाजपा सरकार से जनता त्रस्त,जनता की कसौटी पर असफल रही सरकार
मथुरा । कांग्रेस कमेटी वृंदावन की एक बैठक बलिया वाली धर्मशाला वृंदावन में नूतन बिहारी पारीक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा भाजपा सरकार किसान विरोधी दलित विरोधी महिला विरोधी सरकार है भारतीय जनता पार्टी ने चुनावों में जो वायदे से जनता से किए थे उन्हें पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है इस सरकार की कोरोना का प्रबंधन नोटबंदी पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि जीएसटी की वजह से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है आम आदमी को चरम सीमा से बढ़ती महंगाई के चलते अपने परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है जनमानस उन्हें कांग्रेश की ओर देख रहा है कांग्रेश अगला चुनाव राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि पिछली सरकार के शासन में जनता का करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी यमुना गंगा प्रदूषण मुक्त नहीं हो पाई यह सरकार काम करने वालों की सरकार नहीं केवल भाषण देने वालों की सरकार है कांग्रेश जनता की समस्याओं के साथ पूरी तरह खड़ी होकर इस सरकार का सामना कर रही है अध्यक्षता कर रहे नूतन बिहारी पारीक ने कहा कि सरकार अपनी असफलता को सुनना नहीं चाहती इसी के चलते विपक्ष जाओ जनता की बात को उठाता है तो विपक्ष की आवाज को ईडी सीडी व पुलिस के माध्यम से दबाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा समय आ गया है कि कांग्रेसका एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को उनके समक्ष रखकर आगामी चुनाव की तैयारी करें उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर कार्यकर्ता का संगठन में पूरा सम्मान किया जाएगा बैठक में पंडित शशिकांत सारस्वत शंकरलाल अग्रवाल पंडित श्याम लाल शर्मा पार्षद ठाकुर लीलाधर सिंह पीडी गौतम चौधरी देशराज सिंह अनिल अग्रवाल अयूब खान देवास गौतम हारुन भाई रामबाबू कर्दम बुद्धा मिस्त्री बच्चू चौधरी वीरेंद्र सिसोदिया ठाकुर बच्चों सिंह परसोत्तम शर्मा बृजेश कुमार शर्मा भरत शर्मा हनीफ कुरैशी दबंग शर्मा बलराम शर्मा साधु राम फौजी धीरज सक्सेना ऋषभ शर्मा गुरचरण चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे संचालन आनंद आचार्य ने किया