नेवी रिसॉर्ट में हुआ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्रज प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा का आयोजन

 

मथुरा। रविवार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ब्रज प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा का आयोजन भरतपुर रोड स्थित नेवी रिसॉर्ट रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिगेडियर डॉ भुवनेश चौधरी अध्यक्ष ब्रजप्रांत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया गया जिसमें जिलों के संगठन का विवरण, वीरांगनाओं तथा वरिष्ठ पूर्व सैनिकों का सम्मान तथा संगठन विस्तार के लिए भावी योजनाओं पर विचार किया गया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष धनगर समाज डाक्टर रमेश चंद ने दी है। उपस्थित गण ब्रिगेडियर डॉ भुवनेश चौधरी अध्यक्ष, कर्नल लाखन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चौधरी रामपाल सिंह जिला अध्यक्ष मथुरा, श्रीकृष्ण सिंह संरक्षक, योगेंद्र कुमार महामंत्री, डॉ रमेश चन्द प्रचार मंत्री, जिला अध्यक्ष आगरा, बरेली, मैनपुरी, हाथरस, एटा, अलीगढ़, संघ प्रचारक रोतेला जी, नवल सिंह, राजेश कुमार, राजवीर सिंह, विजय पाल सिंह एवं शहीदों की वीरांगनाएं आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]