दीपावली मेले का आयोजन करेगा नगर निगम, 28 से लेकर 4 नवम्बर तक रामलीला मैदान में लगेगा मेला

 

मथुरा। नगर आयुक्त अनुनय झा0 ने   कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि दीपावली मेले का सुनियोजित रूप से आयोजन कराये जाने का नियमित अनुश्रवण कर लें। उन्होंने कहा कि दीपावली मेले का सुनियोजित कार्यक्रम दिनांक 28, 29 एवं 30 अक्टूबर, 01, 02, 03 एवं 04 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जायेंगे, जिसमें विशेष आयोजन दिनांक 28, 29 एवं 30 अक्टूबर तक रामलीला मैदान में आयोजित कराये जायेंगे।

नगर आयुक्त ने बताया कि रामलीला मैदान में मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बच्चों के लिए झूले, खाने पीने के स्टॉल, पथ विक्रेताओं की दुकानें, बैंक द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल, रंगोली प्रतियोगिता, खाना बनाने की प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत कार्यक्रम, विभिन्न कलाकृतियों जैसे मूर्ति आदि के स्टॉल, नर्सरी स्टॉल, स्वास्थ्य कैम्प, सेल्फी पॉइंट, खादी कपड़ों का स्टॉल, कॉस्मोटिक स्टॉल, पोशाकों की स्टॉल आदि दुकानें मेले में लगेंगी। यह सभी दुकाने रामलीला मैदान में निःशुल्क लगेंगी। आमजनता इस मेले का लाभ ले सकते है और अपने बच्चों के साथ मेले में मनोरंजन के संसाधनों का लुप्त उठा सकते हैं।

श्री झा0 ने बताया कि शासकीय विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे, पथ विक्रेताओं के अतिरिक्त अन्य स्टॉलों का चयन, तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम/गतिविधियों का दिवसवार निर्धारण, समस्त अन्य गतिविधियों/स्टॉल (जैसे कि बैंक/झूले /फूड स्टॉल आदि) हेतु चयन एवं स्थल निर्धारण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि एक जनपद एक उत्पादन योजना के अन्तर्गत स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें और एक से एक बढ़कर प्रदर्शन करवायें तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रामलीला मैदान के आस-पास विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त कर लें और सभी खंबों पर पर्याप्त मात्रा में लाईटें लगवायें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के लिए मोबाइल टॉयलेट, कूड़ादान, सफाईकर्मी आदि की व्यवस्था रहेगी तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर लोक निर्माण, सिंचाई, नगर निगम, विद्युत आदि संबंधी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]