
बलदेव पुलिस ने गायब बालक को सकुशल किया बरामद, चंद घंटों में सौंपा परिजनों को
मथुरा। कस्बा बलदेव से अचानक गायब हुए चार वर्षीय बालक को पुलिस ने चंद घंटों में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। बालक के मिलने पर परिजनों ने पुलिस की प्रसंसा की। मंगलवार को गांव कचनाऊ, बलदेव निवासी रचना पत्नी विष्णु अपने देवर सुनील कुमार व चार वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ ज्वैलरी की दुकान पर खरीदारी करने आयी थी। तभी उनका बेटा प्रिंस अचानक गायब हो गया। उसकी सभी जगह तलाशने पर भी वह नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक बलदेव नरेन्द्र यादव ने बताया कि बालक गायब होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीमें गठित कर तलाश कराई गयी। पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान बालक प्रिंस को मोहल्ला रीडा से घूमते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपना बच्चा पाकर उसके परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई