
पीरामल औद्योगिक घराने ने हथकौली में लगवाया नई तकनीक का आरओ प्लांट
ग्रामीणों को 30 पैसे प्रति लीटर पानी उपलब्ध कराने के लिए एटीएम कार्ड सौंपे
राशन डीलर की जांच के आदेश उपजिलाधिकारी को आदेश दिए
डीएम समेत कई अधिकारियों और वृंदावन रोटरी के अध्यक्ष नवीन चैधरी का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन
मथुरा। बलदेव क्षेत्र के ग्राम हथकौली में पीरामल औद्योगिक घराने और इंडस बैंक द्वारा सर्वजल सुविधा कार्यक्रम के तहत नई तकनीक के लगवाए गये आरओ और कूलिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया। यह लोकार्पण जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी महावन तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी श्रीमती किरन चैधरी, सहायक बेसिक अधिकारी, खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर डीएम नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। श्पीरामल सर्व जल सुविधा के टेरिटरी मैनेजर दुर्गानंद यादव ने जिलाधिकारी को प्लांट के बारे में बताया कि यह एक हजार लीटर क्षमता का प्लांट है। इसमें चिप लगी है, हैदराबाद से सीधे प्लांट का कंट्रोल रहेगा। ग्रामीणों को एटीएम कार्ड दिए गए हैं, इन कार्ड को लगाकर एटीएम से 30 पैसे प्रति लीटर ठंडा पानी ग्रामीण ले सकेंगे।
जिलाधिकारी ने 1996 सर्व जल सुविधा के टेरिटरी मैनेजर को अन्य गांवों में यह प्लांट लगवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके हल करने के लिए उपजिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी से अनेक ग्रामीणों ने राशन की समस्या बतायी। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम को आदेश दिया कि राशन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने करें और रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि यहां कई सड़कें बननी हैं। कार्यदायी संस्थाओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।