मथुरा-वृन्दावन नगर की संकरी गलियों से डोर-टू-डोर कलैक्शन हेतु नवीन 100 हैंडकार्ट क्रियाशील

 

 

संकरी गलियों एवं टीला क्षेत्रों से सुगमता से हो सकेगा डोर टू डोर कूडा कलैक्शन

 

मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रार्न्तगत टीला क्षेत्रों में व संकरी गलियों में डोर टू डोर कूडा कलैक्शन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से गुरूवार महापौर डा0 मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा हैंडकार्ट सफाई कर्मचारियों को वितरित की गयी।

मा0 महापौर जी द्वारा अवगत कराया गया कि, मथुरा एवं वृन्दावन नगर क्षेत्र की कुंज गलियों एवं टीला क्षेत्रों से घर-घर से कूडा कलैक्शन कराये जाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 100 नग हैंडकार्ट सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे टीला क्षेत्रों व संकरी गलियों में डोर टू डोर कलैक्शन की समस्या का निस्तारण होगा व प्रतिदिन नियमित कचरे का कलैक्शन होगा।

नगर आयुक्त महोदय श्री अनुनय झा जी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्वव्छ सर्वेक्षण-2022 के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत शतप्रतिशत डोर टू डोर कलैक्शन कराया जाना है। मथुरा-वृन्दावन नगर की भौगोलिक परिस्थिति के कारण डोर टू डोर गाडी संकरी गलियों एवं टीला क्षेत्रों नही जा पा रही थी, इस समस्या के निदान हेतु 100 नग हैडकार्ट कूडा कलैक्शन कार्य हेतु सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध करायी गयी हैं, जिससे उक्त क्षेत्रों में सुगमता से डोर टू डोर कूडा कलैक्शन संभव हो सकेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]