बांग्लादेश में मंदिर पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे इस्काॅन भक्त, सौंपा डीएम को ज्ञापन

 

मथुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता और हिंदुओं के मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में इस्कॉन मंदिर के विदेशी भक्तों ने पैदल मार्च निकालते हुए भजन-कीर्तन करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम हिंदू व मंदिर सुरक्षा की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

शनिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचकर इस्कॉन मंदिर के विदेशी भक्तों ने जिला अधिकारी के आवास तक पैदल मार्च कर किया और डीएम आवास के बाहर भजन कीर्तन करते हुए प्रदर्शन किया। इस्कान भक्तों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और मंदिरों की सुरक्षा की मांग की। भक्तों ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। इस पैदल मार्च में पहुंचे किसान गरीब एकता मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि हम भी हिंदुओं पर हो रहे बांग्लादेश में अत्याचार को लेकर सुरक्षा की मांग करते हैं और उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखते हैं। इस्कॉन मंदिर के विदेशी भक्तों ने भी कहा कि बांग्लादेश में शरारती तत्वों ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर मंदिरों को तोड़ा है हिंदुओं पर अत्याचार किया है। उन पर हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। इस दौरान इस्कॉन मंदिर के विमल कृष्ण दास, अरुण दास, गिरवर दास, जानकी दास, गोपाल दास, कृष्णम वाई आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]