राष्ट्रीय लोकदल ने सौंपा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन

 

मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष बाबूलाल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन शनिवार को जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में आगरा के जगदीशपुरा थाने के माल खाने में हुई चोरी के शक में पकड़े गए सफाई कर्मचारी अरूण वाल्मीकि की पुलिस पिटाई से हुई मौत के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

शनिवार राष्ट्रीय लोक दल मथुरा द्वारा बाबूलाल प्रमुख जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल मथुरा के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मथुरा को दिया गया उसमें आगरा के जगदीशपुरा थाना के अंतर्गत माल खाने में हुई चोरी मैं अरुण बाल्मीकि जो सफाई कर्मी था 2500000 की चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया और उसकी पूछताछ के बहाने बेरहमी से पिटाई की गई उसी दरमियान अरुण वाल्मीकि की मृत्यु हो गई वह मृत्यु पुलिस के कर्मचारियों द्वारा पिटाई किए जाने के कारण हुई अरुण बाल्मीकि दलित और वंचित समाज से था और बेपरवाह पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर उसकी इतनी पिटाई की कि वह जान से हाथ धो बैठा और पुलिस कस्टडी में ही उसकी मृत्यु हो गई उसकी मृत्यु का एकमात्र कारण पुलिस द्वारा निर्मम की गई पिटाई ही था और पुलिस द्वारा उसकी जानबूझकर हत्या की गई क्योंकि वह सारे राज खोलने वाला था पुलिसकर्मियों के नाम बताने वाला था इस वजह से पुलिसकर्मियों ने पुलिस कस्टडी में निर्मम हत्या कर दी गई यह दलित और वंचित समाज के साथ घोर अन्याय, इस सरकार द्वारा किया जा रहा है राष्ट्रीय लोक दल इसकी घोर निंदा और भत्र्सना करता है और मांग करता है इस हत्या में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध 302 का मुकदमा कायम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए और उस व्यक्ति के परिवार को जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाए वह व्यक्ति गरीब तबके का था वही एकमात्र परिवार के भरण पोषण का साधन था उसकी मृत्यु के उपरांत परिवार बिल्कुल बेसहारा हो गया और उनके पास में भरण पोषण का अन्य कोई रास्ता नहीं है ज्ञापन के माध्यम से हम यह मांग करते हैं के उस व्यक्ति के परिवार के एक व्यक्ति को तुरंत ही सरकारी नौकरी दी जाए जिससे कि परिवार भूखों मरने से बच सकें और परिवार को कम से कम 5000000 की धनराशि सहायता के रूप में प्रदान की जाए। रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि शक के आधार पर पकड़े गए सफाई कर्मचारी की पूछताछ के नाम पर बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गौरव मलिक, छात्र लोकदल ब्रज प्रांत के अध्यक्ष विश्वेंद्र चैधरी, हरवीर सिंह नाहरवा, वरुण वाल्मीकि, नरेंद्र सिंह, सौरव बंग, रविंद्र नरवार, उमेश चैधरी, धीरज चैधरी, अशोक वाल्मीकि, अज्जू पहलवान, जॉनी, अमित बाल्मीकि, करण बाल्मीकि, सुनील वाल्मीकि आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]