वृन्दावन निवासी अंश द्विवेदी का हुआ अंडर 25 के फाइनल ट्रायल मैच में हुआ चयन’

मथुरा। वृन्दावन निवासी अंश द्विवेदी का यूपी अंडर 25 के ट्रायल के बाद फाइनल ट्रायल मैच के लिये हुआ है चयन अंश कानुपर में तीन मैच खेलेगा अंश द्विवेदी अभी हाल में हुए यूपी रणजी कैम्प भी कर चुके है अंश राइट आर्म ऑफ ब्रेक बोलर है इसके साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करते है अभी हाल में ही मथुरा में हुए एक मैच में अंश द्विवेदी ने टी 20 मैच में 64 गेंदों में 101 रन बनाकर नॉट आउट रहें वृन्दावन से पहले खिलाड़ी बने है अंश द्विवेदी जिन्होंने रणजी ट्रॉफी कैम्प किया है अंश द्विवेदी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी के पुत्र है और वृन्दावन की पूर्व चेयरमैन श्रीमती पुष्पा शर्मा जी के नाती है अंश के फाइनल चयन पर मथुरा क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव कमल चाबला जी उमेश चौरसिया अध्यक्ष श्री प्रदीप कुलश्रेठ रोहित सिंह रितेश शर्मा ने खुसी व्यक्त की है श्री कमल चाबला ने कहा की अंश क्रिकेट के प्रति मेहनती एवं लग्न शील खिलाडी है जिसकी में उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों ने भी अंश के चयन पर बधाई दी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]