भाजयुमो होली गेट मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई आयोजित

 

 

मथुरा। भाजयुमो होलीगेट मण्डल द्वारा “युवा शक्ति संवाद” एवं “कार्यसमिति बैठक” का आयोजन प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक के मार्गदर्श में तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला पर आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता  मृदुल चतुर्वेदी एवं संचालन वैभव चतुर्वेदी ने किया ने बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव  , महेश काजू , भाजपा मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल पार्षद विजय शर्मा , श्याम शर्मा द्वारा पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में आए मंडल के प्रभारी शशांक शर्मा ने युवा कार्यकर्ता को जोश जय श्री राम के नारों से बढ़ाया अनुच्छेद 370 हटाने और सर्जिकल स्ट्राइक जिक्र कर गौरव का एहसास कराया , जबकि सपा पर तीखा तंज कसते हुए बोले की पिछली सरकार में भाईजान का साथ मियां का विश्वास और अपना विकास की नीति थी , जबकि योगी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास किस सिद्धांत पर प्रदेश का विकास कर रही है, वही वक्ता के रूप में आए होली गेट मंडल भाजपा अध्यक्ष लोकेश तायल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही योगी सरकार की तारीफ की और कहा आज मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल में है भारत तभी आत्मनिर्भर बन सकता है जब यूपी आत्मनिर्भर बने उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव सिर्फ यूपी की नहीं उनका असर पूरे भारत पर पड़ने पढ़ना है इसलिए संकल्प लें कि मोदी – योगी सरकार की योजना घर घर पहुंचा कर पिछली बार से भी अधिक सीटें जिताएंगे फिर विपक्ष पर तंज कसा कि चलते – चलते हाथी थक गया साइकिल पंचर हो गई सिर्फ कमल ही कमल खिलेगा सभी का धन्यवाद करते हुए मंडल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया साथ ही होली गेट मंडल में परिक्रमा नहीं पराक्रम पर पद दिए गए हैं संगठन के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले युवा ही आगे बढ़ेंगे ।

इस अवसर पर ओमकार सिंह जी , मण्डल मंत्री नितिन , मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , महानगर कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत , अशोक यादव, संजय चंदेल, अभिषेक ग्वाला, एकांत गुप्ता, सौरभ सोनी, तुषार, विजय शर्मा , विनीत शर्मा, निर्वेश , ललित गौतम, अभिषेक, कृष्णा आचार्य, उपेंद्र, कृष्णा चौधरी, सागर, मोहित, आशीष, कृष्णा चतुर्वेदी , दीपक, विमल , अजय आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]