जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2021 में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

 

गिटार वादन में बलदेव के सोनू रहे प्रथम, लोकगीत में प्रथम रहा विकास खंड राया, लोकनृत्य में मथुरा रहा प्रथम

 

मथुरा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2021 का आयोजन युवा कल्याण विभाग मथुरा द्वारा विकास खण्ड मथुरा के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें लोकनृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, ओडिसी नृत्य, लोकगीत, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, तृदगम वादन, गिटार, हारमोनियम लाइट, क्लासीकल वोकल हिन्दुस्तानी, कर्नाटक वोकल, एक्सटेम्पोर, एंकाकी आदि निर्धारित 18 विधाआें में जनपद के 15 से 29 वर्ष की आयु तक के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में लोकगीत में प्रथम विकास खण्ड राया, लोकनृत्य में मथुरा, आडिसी नृत्य में गोरांगी शर्मा, तवला वादन में दिवाकर शर्मा विकास खण्ड चैमुहां, कत्थक में आंचल गोयल, एकांकी नाटक में विकास खण्ड नौहझील, हारमोनियम वादन में गिरधर शर्मा एवं गिटार वादन में सोनू राजपूत विकास बल्देव ने प्रथम स्थान पाया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण बलराम कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार तिवारी, सत्यवीर सिंह एवं समस्त क्षे0यु0क0अधि0 आदि मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]